Sep 1, 2023, 08:29 PM IST

कहां तक पढ़ें हैं नीरज चोपड़ा

Aman Sharma

भारत के लाल नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

उन्होंने फाइनल में 88.17 मीटर जैवलिन थ्रो फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

साथ ही नीरज भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने WAC में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता है.

आइए इस मौके पर आपको नीरज के खेल के अलावा बताते हैं उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में कुछ जरूरी बातें.

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा में हुआ था.

नीरज चोपड़ा की स्कूली पढ़ाई घर के पास ही स्थित बीवीएन पब्लिक स्कूल से हुई.

सकूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नीरज ने चंडीगढ़ के एग्लो-वैदिक कॉलेज से ग्रेजएशन की डिग्री ली.

नीरज जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ आगे की पढ़ाई भी कर रहे हैं. 

रिपोर्ट की मानें तो वो अभी जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए में कोर्स कर रहे हैं.

नीरज को बचपन से ही खेलकूद काफी पसंद था.वह आगे जाकर अपना करियर भी खेलों में ही बनाना चाहते थे.

बता दें कि नीरज को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.