Oct 18, 2024, 03:54 PM IST

टिम साउदी ने रचा इतिहास... 122 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Kunal Kishore

आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला किया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमंग बदानी को हेड कोच कि जिम्मेदारी दी गई है.

इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 46 रन पर ही ढेर हो गई. यह घरेलू टेस्ट में भारत का सबसे छोटा स्कोर है.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रन की बढ़त हासिल की.

रचिन रवींद्र ने 134 रन की पारी खेली. डेवोन कॉनवे के बल्ले से 91 रन निकले. वहीं 9वें नंबर पर उतरे टिम साउदी ने 73 गेंद में 65 रन ठोक दिए.

35 साल के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारत की पहली पारी के स्कोर से ज्यादा रन बना दिए. इसके साथ ही उन्होंने 122 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

साउदी बल्लेबाजी क्रम में 9वें नंबर या उससे नीचे आकर विपक्षी टीम की पिछली पारी से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ (Reggie Duff) ने यह कारनामा किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी.

इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 61 रन पर ऑलआउट हो गई थी. डफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शतक जड़ रिकॉर्ड बनाया था. अब साउदी ने उनका बराबरी कर ली है.