Jun 29, 2023, 12:24 AM IST

ODI World Cup में 1975 से 2023 तक ये थे टीम इंडिया के 12 ओपनिंग मैच

Kuldeep Panwar

1975 में भारत को इंग्लैंड से 202 रन से हराया था. सुनील गावस्कर ने 174 गेंद में 36* रन बनाए थे.

1979 में ओपनिंग मैच में भारत को वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से एकतरफा रौंद दिया था.

1983 में ओपनिंग मैच में भारत ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 34 रन से हराकर सनसनी मचा दी थी.

1987 में ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक भिड़ंत में टीम इंडिया को महज 1 रन से हराया था.

1991 में इंग्लैंड के साथ कांटे की टक्कर में भारत पहले मैच में महज 9 रन से जीत से चूक गया था.

1996 में भारत का पहला मैच केन्या की कमजोर टीम से था, जिसे उसने 7 विकेट से रौंद दिया था.

1999 में ओपनिंग मैच में भारत को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराकर उसकी शुरुआत बिगाड़ दी थी.

2003 में भारत ने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स की कमजोर टीम को 68 रन से हराकर शुरुआत की थी.

2007 में भारत की सबसे खराब ओपनिंग रही, जब "बच्चे" बांग्लादेश ने भी उसे 5 विकेट से पीट दिया.

2011 में भारत ने वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच खेला, जिसमें इंग्लैंड के साथ टाई रिजल्ट आया.

2015 में ओपनिंग मैच में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रन से पीटा था.

2019 में भी भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर जोरदार शुरुआत की थी.

2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच उसी चेन्नई शहर में होगा, जहां दोनों ने 1987 का ओपनिंग मैच खेला था.