ODI डेब्यू करते हुए 99 पर रन आउट होने वाला दुनिया का इकलौता बल्लेबाज
Kunal Kishore
ODI डेब्यू मैच में अब तक 17 खिलाड़ियों ने शतक ठोकने का अनोखा कारनामा किया है.
वहीं दुनिया का एक बल्लेबाज ऐसा है, जो मात्र एक रन से इस एलीट लिस्ट में जगह बनाने से चूक गया.
दरअसल, वो बल्लेबाज 99 पर रन आउट हो गया था. डेब्यू मैच में इस तरीके से शतक चूकना किसी को भी बहुत चुभेगा. हालांकि इससे उबरकर वह खिलाड़ी विश्व विजेता कप्तान बना.
बात हो रही है इयोन मोर्गन की, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत आयरलैंड से खेलते हुए की थी.
मोर्गन ने 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था. इस मैच में वह 99 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए थे. ODI डेब्यू पर ऐसा दुनिया में किसी बल्लेबाज के साथ नहीं हुआ है.
मोर्गन आगे चलकर इंग्लैंड की टीम से खेलने लगे. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लिश टीम को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी दिलाया.
मोर्गन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 248 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7701 रन बनाए और 14 शतक जड़े.