Sep 3, 2024, 01:30 AM IST

बांग्लादेश ने टेस्ट में पहली बार किया ये कमाल, पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास

Kunal Kishore

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. 

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है.

बांग्लादेश ने 185 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चौथे दिन (2 सितंबर) स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं.

दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को महज 143 रन की जरूरत है और उसके सभी विकेट बचे हुए हैं.

बांग्लादेश ने चौथे दिन पाकिस्तान को 172 पर ही ढेर कर दिया. हसन महमूद ने 5, नाहिद राणा ने 4 जबकि तस्कीन अहमद ने एक विकेट झटका.

बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में ये पहली बार हुआ, जब सभी 10 विकेट उसके तेज गेंदबाजों ने लिए.

रालपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश की टीम 143 रन बना लेती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो वो पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में बाजी मार लेगी.