May 7, 2023, 03:37 PM IST

Babar Azam ने छोड़ा Virat Kohli को पीछे, विवियन रिचर्ड्स और लारा का भी तोड़ा रिकॉर्ड

Vivek Singh

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला फिर से गरजने लगा है.

उनकी एक एक पारी नए कीर्तिमान रच रही है और दिग्गजों के सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में बाबर ने 18वां शतक लगाया और 5000 रन भी पूरे किए. 

वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज (97 पारी) 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए. 

इससे पहले हाशिम अमला ने 101, विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली ने 114 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था. 

हालांकि विराट कोहली ने इसके लिए सिर्फ 5 साल और 95 दिन लिए थे तो बाबर को लगभग 8 साल लग गए.