Nov 25, 2023, 09:38 PM IST

टी20I में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज

Kunal Kishore

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. गुरुवार को विशाखापट्टन में खेले गए पहले मैच में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिली थी. 

ऑस्ट्रेलिया के जॉस इंग्लिस ने शतक जड़ा, तो भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. 

ऐसे में फैंस के जहन में सवाल उठ सकता है कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी किसके नाम है? चलिए जानते हैं.  

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम है. 

उन्होंने हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में पचासा मार दिया था. 

दीपेंद्र सिंह की इस धमाकेदार पारी से नेपाल ने 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर मेंस टी20I क्रिकेट में बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में फिफ्टी मार दिया था. 

इसी पारी के दौरान युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे.

ऑस्ट्रिया के मिर्जा अहसान 13 गेंदों में अर्धशतक ठोक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.