Feb 23, 2024, 10:36 PM IST

जब एक स्पिनर ने बल्ले से बजा दी थी इंग्लैंड की बैंड 

Vivek Singh

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामना इंग्लैंड से हुआ था. 

इस मैच में केन विलियमसन और बेन स्टोक्स के न खेलने से फैंस को थोड़ी निराशा हुई लेकिन उसकी भरपाई रचिन रविंद्र ने कर दी.

न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने अपनी पहचान एक गेंदबाज के तौर पर स्थिपित की थी और इसी वजह से इंग्लैंड धोखा खा गई. 

283 रन का लक्ष्य देने के बाद इंग्लैंड ने विल यंग को दूसरे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने रचिन रविंद्र आए, जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए.

हालांकि धीरे धीरे रचिन ने फैंस की इस हैरानी को दूर किया और बताया कि वह कितने अच्छे बल्लेबाज हैं. 

जिस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड ने दुनिया के सामने एक स्पिनर के तौर पर खिलाया, उसने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी की झलक दिखाई. 

उन्होंने 12वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 

रचिन अर्धशतक के बाद भी धमाका करते रहे और न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक ठोक दिया.