Oct 11, 2023, 07:47 PM IST

वर्ल्ड क्रिकेट के 'सिक्सर मैन'

Kunal Kishore

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब वर्ल्ड क्रिकेट के सिक्सर मैन बन गए हैं. 

अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी आतिशी पारी के दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा. यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 551 इंटरनेशनल पारियों में 553 सिक्सर जड़े थे

हिटमैन रोहित ने 473 पारियों में ही 553 प्लस छक्के उड़ा दिए हैं.

रोहित और गेल के बाद सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी हैं.

अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 सिक्सर लगाए थे.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर ब्रैंडन मैकुलम का नाम है.

मैकुलम ने 474 पारियों में 398 सिक्सर मारे हैं.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट पर पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 359 सिक्सर उड़ाए हैं.