Oct 24, 2024, 05:38 PM IST

इस गेंदबाज के सामने रोहित शर्मा की हो जाती है बत्ती गुल

Kunal Kishore

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन (24 अक्टूबर) न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेट दी. वॉशिंगटन सुंदर ने 7, जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट लिए.

सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम को अब कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायवाल की सलामी जोड़ी से दमदार शुरुआत की उम्मीद थी.

मगर रोहित शर्मा 9 गेंद खेलकर भी बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

साउदी ने बेंगलुरु टेस्ट में भी भारत की पहली पारी के दौरान रोहित को क्लीन बोल्ड किया था. 

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी की गेंदों पर 14 बार आउट हो चुके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित को साउदी के अलावा साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा ने भी 14 बार पवेलियन भेजा है.