Jan 3, 2024, 08:01 PM IST

केपटाउन में भारत ने बनाया टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Vivek Singh

केपटाउन में भारतीय टीम पहले ही दिन 153 रन पर ढेर हो गई. 

इस पारी में भारत ने 153 के स्कोर तक सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे. 

लेकिन आखिरी 6 विकेट उन्होंने बिना कोई रन जोड़े गंवा दिए. 

ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने एक ही स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवाए हों. 

इस पारी में भारत के 7 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 

इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 के स्कोर पर ऑलआउट किया था. 

इस तरह अपनी पहली पारी में 153 रन पर आउट होने के बावजूद भारत ने 98 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे बेस्ट स्पैल डाली और 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. 

बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए तो मुकेश ने बिना रन दिए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.