Jul 31, 2023, 03:46 PM IST

शुभमन गिल ने तोड़ डाला बाबर आजम का बड़ा रिकार्ड

DNA WEB DESK

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत बुरी तरह हारा था लेकिन शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा रहा था. 

गिल ने ईशान किशन के साथ मिलकर अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, जिसके चलते भारत 181 के स्कोर तक पहुंच सका था. 

शुभमन गिल लगातार कमाल की बैटिंग करते नजर आए हैं और अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. 

शुभमन गिल 26 पारियों में सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाड़ियो में शामिल हो गए हैं. 

गिल ने दूसरे वनडे में 34 रन बनाए और पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ डाला. 

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में शुरुआती 26 पारियों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

गिल ने 26 वनडे पारियों में 1352 रन बनाए हैं.

गिल से पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 26 वनडे पारियों में 1322 रन बनाए थे.

वनडे क्रिकेट की शुरुआती 26 पारियों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में जोनाथन ट्रॉट, फखर जमान, रासी वान डर डुसैन का नाम भी है.