Sep 17, 2023, 12:10 PM IST

कोहली से इस मामले में आगे निकले गिल, बन गए नंबर 1

DNA WEB DESK

भारत बांग्लादेश मुकाबले में टीम इंडिया की हार हुई है लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने बेहतरीन पारी खेली है. 

बांग्लादेश के खिलाफ एक तरफ विकेट गिर रहे थे तो दूसरी ओर शुभमन गिल खड़े रहे. 

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया, साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए. 

शुभमन गिल इस पारी में 96 रन बनाते ही इस साल 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ यह सेंचुरी 117 गेंदों पर ठोकी है, जिसमें विराट कोहली का भी रिकॉर्ड टूट गया है.

शुभमन गिल ने इस साल सबसे ज्यादा शतक मारे हैं और विराट कोहली भी उनसे पीछे छूट गए हैं. 

गिल ने इस साल 36 पारियों में 6 शतक मारे हैं। जिसमें से 4 वनडे, 1 टेस्ट और 1 शतक टी20 में आया है. 

विराट कोहली ने इस साल 22 पारियों में 5 शतक जड़े हैं. विराट ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. 

ऐसे में विराट कोहली को भी शुभमन गिल ने इस साल शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है.