Jun 20, 2023, 05:10 PM IST
Sourav Ganguly ने Ashes में कराई इंग्लैंड के दिग्गज की बोलती बंद, नहीं चलने दी दादागिरी
DNA WEB DESK
एशेज कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन बढ़-चढ़कर बोल रहे थे जब दादा ने उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी.
गांगुली ने नासिर हुसैन को इंग्लैंड के खिलाफ अपने रिकॉर्ड्स की याद दिलाई.
दादा ने नासिर हुसैन को याद दिलाया कि कैसे 2001 में उन्होंने फ्रेडी फ्लिंटॉप को शॉर्ट गेंदे फेंकने कहा था और यह रणनीति फेल हो गई.
2002 में जब भारत ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी तब टीम इंडिया के कप्तान गांगुली और इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ही थे.
गांगुली और नासिर हुसैन एक ही दौर में कप्तान थे और दोनों की काफी तुलना भी होती थी.
इंग्लैंड के खिलाफ गांगुली का रिकॉर्ड जोरदार है, उन्होंने 65.35 की औसत से 9 टेस्ट में 915 रन बनाए हैं.
दादा और नासिर हुसैन अब कभी-कभार कमेंट्री पैनल में एक-दूसरे से टकराते रहते हैं.
Next:
भारत में टेस्ट क्रिकेट के शून्यवीर, सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हैं ये 5 बल्लेबाज
Click To More..