Oct 18, 2024, 08:13 PM IST

NZ-W vs WI-W: मिलिए 333 मैच खेलने वाली Suzie Bates से

Kunal Kishore

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज (18 अक्टूबर) विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

इस बड़े मैच में उतरते ही न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर सूजी बेट्स ने इतिहास रच दिया है.

यह सूजी बेट्स के करियर का 333वां मैच है. इसके साथ ही उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

सूजी बेट्स ने अब तक 163 ODI मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. आज वह अपना 170वां टी20I मैच खेल रही हैं.

2006 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाली सूजी बेट्स ने वनडे में 5718 रन बनाने के अलावा 78 विकेट झटके हैं.

महिला टी20I में सूजी बेट्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 4539 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम 58 विकेट भी दर्ज हैं.

अगर न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंचती है, तो सूजी बेट्स के पास मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा.