Aug 4, 2023, 12:51 PM IST

T20 में आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन देने वाली 5 टीमें

Aman Sharma

इस बार 2024 टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका दोनों मिलकर होस्ट करने वाले हैं, जिसके लिए कई टीमों ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

लेकिन टीम इंडिया का इन दिनों जो हाल वनडे और टेस्ट में है, उससे कहीं बुरा टी20 क्रिकेट में है.

हम आपके सामने ऐसे ही कुछ आंकड़े पेश करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको टी20 में टीम इंडिया की गेंदबाजी की हालत का अंदाजा लग जाएगा.

आइए जानते हैं कौनसी हैं वो पांच टीमें जो टी20 मैच के आखिरी ओवरों लुटाती हैं सबसे ज्यादा रन.

2021 से टी20 के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली टीमों में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका है. 

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने 2021 से डेथ ओवर्स में 9.74 की इंकॉनमी के रन लुटाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच हारने वाली भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. 

भारतीय गेंदबाज टी20 में 2021 से अब तक डेथ ओवर्स में 9.51 की बेहद खराब इंकॉनमी से रन खर्च करते आए हैं. 

डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के गेंदबाजों ने 2021 से टी20 मुकाबलों में 9.42 की इंकॉनमी से रन दिए हैं.

2022 में अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है.

चौथे नंबर पर आने वाली इंग्लैंड के गेंदबाज डेथ ओवर्स में 9.40 की इंकॉनमी से रन देते हैं.

वेस्ट इंडीज लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. डेथ ओवर में कैरिबियन गेंदबाजी यूनिट ने 9.39 की इंकॉनमी से रन दिए हैं.