Jun 26, 2023, 07:59 PM IST

सपना नहीं सच है! भारत ने स्पेशल ओलंपिक खेलों में 76 गोल्ड सहित जीते 202 मेडल

DNA WEB DESK

बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम ने 76 गोल्ड मेडल सहित कुल 202 मेडल जीते हैं. 

बर्लिन में विशेष ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें भारत ने शानदार खेल दिखाया.

खेलों के आखिरी दिन टीम इंडिया ने 11 पदक अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की. 

भारत ने विशेष ओलंपिक खेलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 202 मेडल अपने नाम किए हैं.

भारतीय एथलीटों ने सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें 76 स्वर्ण पदक हैं.

भारतीय एथलीटों ने विशेष खेलों में 75 सील्वर मैडल भी अपने नाम किए.

इसके अलावा भारत ने  51 कांस्य पदक भी अपने नाम किया. 

भारत ने इन खेलों में गोल्ड, सील्वर और कांस्य समेत कुल 202 पदक अपने नाम किए.