Oct 24, 2024, 10:45 AM IST
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले 3 बल्लेबाज
Kunal Kishore
चाड बोवेस ने 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ा.
बोवेस ने सेंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ महज 103 गेंद में डबल सेंचुरी ठोकी, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन के नाम था. दोनों बल्लेबाजों ने 114 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.
हेड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 2021-22 मार्श कप में यह कारनामा किया था.
वहीं जगदीशन ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकॉर्ड कामय किया था.
जगदीशन ने उस पारी में रिकॉर्डतोड़ 277 रन बनाए थे, जो लिस्ट-ए क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है.
हेड ने 2015 में भी मार्श कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 गेंद में दोहरा शतक ठोका था.
Next:
नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज
Click To More..