Jan 25, 2024, 10:06 PM IST

भारत की अंडर 19 टीम से भी वर्ल्डकप में पिटता रहा है पाकिस्तान, देखें पूरा इतिहास 

Vivek Singh

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है. 

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है. 

टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 5 बार अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीता है.

पाकिस्तान ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार यह खिताब अपने नाम किया है. 

इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश भी एक एक बार खिताब जीत चुकी हैं. 

वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हर बार मात देने वाली भारतीय टीम का यहां भी शानदार रिकॉर्ड है. 

यहां दोनों टीमों के बीच 1988 से लेकर अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 में भारत ने जीत हासिल की है. 

एक मुकाबला टाई रहा है तो पाकिस्तान ने 10 बार भारतीय टीम को अंडर 19 वनडे में हराया है. 

पिछले 10 मुकाबलों की बात की जाए तो भारत ने 7 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैचों में जीत का स्वाद चखा है.