Nov 22, 2023, 01:10 PM IST
U19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट
Vivek Singh
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता.
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दो-दो बार वर्ल्डकप का खिताब जीतने में सफल रही हैं.
हालांकि आईसीसी का एक और टूर्नामेंट है, जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है.
अंडर 19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम 5 बार चैंपियन रही है और डिफेंडिंग चैंपियन भी है.
1988 में खेले गए पहली बार इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया.
उसके 10 साल बाद यह टूर्नामेंट फिर से खेला गया और इस बार इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता.
भारत ने अपना पहला खिताब 2000 में जीता और फाइनल में श्रीलंका को मात दी.
इसके बाद भारतीय टीम ने 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब जीता और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बनी.
ऑस्ट्रेलिया 3, पाकिस्तान 2, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक एक बार खिताब जीत चुकी हैं.
Next:
एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click To More..