Feb 8, 2024, 11:41 AM IST

U19 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमें

Vivek Singh

2022 अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता. 

दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए यह सिर्फ दूसरा मौका था, जब वे फाइनल में पहुंची थी. 

भारतीय टीम ने अब तक 9 बार अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है और 5 खिताब जीता है. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 5 बार फाइनल खेल चुकी और 3 बार चैंपियन रही है. 

पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी.

पाकिस्तान की टीम कुल 5 बार खिताबी मुकाबला खेल चुकी है और 2 बार चैंपियन रही है. 

साउथ अफ्रीकी टीम 3 फाइनल खेलने के बाद एक बार खिताब जीत पाई है. 

वेस्टइंडीज 2 बार फाइनल में पहुंची है और एक बार 2016 में भारत को हराकर खिताब जीता है. 

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने भी एक-एक बार फाइनल खेला है लेकिन सिर्फ बांग्लादेश चैंपियन बनी है.