Jan 26, 2024, 09:45 PM IST

फॉलोअन खेलने के बाद टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचने वाली टीमें

Vivek Singh

साल 1894 में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टीम ने फॉलोअन खेलने के बाद मैच जीत लिया. 

यह मैच सिडनी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जहां अंग्रेजों ने 10 रन से मुकाबला अपने नाम किया. 

1981 में फिर से इतिहास दोहराया गया और इस बार भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैदान पर आमने सामने थीं. 

हालांकि यह मैच इंग्लैंड के लीड्स में खेला गया, जिसे मेजबानों ने 18 रन से जीत लिया. 

साल 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. 

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बना डाले और भारत को 171 पर ढेर कर फॉलोअन के लिए मजबूर किया.

दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की ऐतिहासिक साझेदारी ने कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए. 

लक्ष्मण के 281 और राहुल द्रविड़ के 180 रन की बदौलत भारत ने 657 रन बनाकर 7 विकेट पर पारी घोषित कर दी. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 171 रन से मैच जीत लिया. 

साल 2023 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन टेस्ट में कीवी टीम फॉलोअन खेलने के बाद 1 रन से जीतने में सफल रही.