Nov 19, 2023, 02:58 PM IST

कितने रुपये का जूता पहनकर बैटिंग करते हैं विराट कोहली

DNA WEB DESK

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी है और हर नजर अब विराट कोहली पर है, जो पहले ही एक वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच में विराट कोहली 800 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. ऐसा हुआ तो भारत की जीत तय है.

विराट कोहली की बल्लेबाजी में चौके-छक्कों जितना योगदान तेजी से दौड़कर एक रन वाले शॉट को दो रन में बदल लेने की खासियत का भी रहा है. 

विराट कोहली की इस जोरदार Running Between The Wicket का कारण रहे हैं उनके खास जूते, जो उन्हें तेजी से दौड़ने में मदद देते हैं. क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के इस जूते की कीमत क्या है?

विराट कोहली के जूते Puma कंपनी के हैं, जो उनके साथ लंबे समय से जुड़ी हुई है. वर्ल्ड कप के लिए भी विराट कोहली Puma One8 सीरीज के जूते इस्तेमाल कर रहे हैं. 

विराट कोहली वर्ल्ड कप में जिन जूतों को पहनकर पिच के बीच में तेजी से रन लेते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से उनकी कीमत करीब 30,000 रुपये होने का दावा किया गया है.

प्यूमा इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भी विराट कोहली के लिए क्रिकेट स्पाइक्स का एक खास कलेक्शन लेकर आई थी. उस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने गोल्डन-सफेद रंग के Puma Spike 19.1 पहने थे.

खास बात ये थी कि प्यूमा ने उस समय खासतौर पर विराट के लिए तैयार किए गए उस जूते के महज 150 पीस ही पूरी दुनिया में लॉन्च किए थे. हालांकि अब यह जूते प्यूमा की वेबसाइट पर सभी के लिए उपलब्ध हैं.

यदि बात विराट कोहली के कीमती चीजों के शौक की करें तो मैदान पर बल्लेबाजी के लिए यह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान करीब 10 लाख रुपये की एसेसरीज के साथ उतरता है, जिसमें उनका क्रिकेट बैट भी शामिल है.