महामुकाबले से पहले जीत के लिए किसकी शरण में पहुंचे रोहित-विराट
DNA WEB DESK
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए तैयार है और करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक भी इसके लिए दुआ कर रहे हैं.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है और पूरा देश उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस महामुकाबले के लिए प्रैक्टिस के साथ ही जीत की बड़ी दुआ कर रहे हैं. जानें कौन सा खिलाड़ी किस देवता का भक्त है.
कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह खुद सिद्धिविनायक के भक्त हैं और जब भी मौका मिलता है परिवार के साथ दर्शन करते हैं.
विराट कोहली की बात करें तो चीकू अब काफी धार्मिक हो चुके हैं और वह नीम करौली बाबा के भक्त हैं.
इस वर्ल्ड कप में अपनी स्पिन से बड़ी-बड़ी टीमों का हाल बेहाल करने वाले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर धाम के भक्त है.
टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी धार्मिक हैं और उनकी मां हर साल छठ भी करती हैं. सूर्या अक्सर दर्शन के लिए महाकाल, बालाजी और दूसरे मंदिर जाते हैं.
भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी काफी धार्मिक हैं और अलग-अलग देवताओं की शरण में शीश नवाते देखे जा सकते हैं.
भारतीय टीम की जीत के लिए देश के अलग-अलग हिससों में फैंस पूजा-प्रार्थना से लेकर हवन और यज्ञ तक कर रहे हैं.