Sep 24, 2024, 12:27 PM IST

ODI में 99 रन पर नाबाद रहकर सिर्फ एक रन से शतक चूकने वाला वो इकलौता भारतीय बल्लेबाज

Kunal Kishore

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 के फेर में फंसने वाले बल्लेबाजों की संख्या काफी अधिक है. कई बल्लेबाज इस स्कोर पर आउट होकर महज 1 रन से शतक चूक गए हैं.

अब तक 6 भारतीय खिलाड़ी वनडे में 99 पर आउट हो चुके हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तो साल 2007 में 3 बार 99 के फेर में फंसे थे.

वहीं दुनिया के 15 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो 99 पर नाबाद रहकर सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए हैं. इसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है. 

बात हो रही है धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग की, जो साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर नाबाद लौटे थे.

भारतीय टीम इस मैच में 171 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. अंत में जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और सहवाग 99 रन पर नॉटआउट थे.

वीरू ने छक्का लगाकर मैच जिता दिया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज सूरज रणदीव ने यह गेंद जानबूझकर नो-बॉल डाल दी, जिससे सहवाग शतक से चूक गए थे.

इस घटना के बाद सूरज रणदीव की जमकर किरकिरी हुई थी.