Apr 7, 2023, 12:19 AM IST
Kim Cotton कौन हैं, पुरुष क्रिकेट में क्यों हो रही है इस महिला की चर्चा
Kuldeep Panwar
Kim Cotton न्यूजीलैंड की महिला अंपायर हैं, जिन्होंने इतिहास रच दिया है.
कॉटन ने 5 अप्रैल को न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच ड्यूनेडिन में हुए T20 मैच में अंपायरिंग की है.
45 साल की काटन पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में उतरने वाली दुनिया की पहली महिला अंपायर हैं.
कॉटन साल 2020 में भारत-न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैमिल्टन टेस्ट में थर्ड अंपायर रही थीं.
कॉटन हालिया टी20 महिला वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भी अंपायरिंग कर चुकी हैं.
2018 में अंपायर बनीं कॉटन ने महिलाओं के 16 वनडे और 44 टी20 मैच में अंपायरिंग की है.
पेशे से वकील कॉटन ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच इंटरनेशनल वुमन्स-डे फाइनल में भी अंपायरिंग करेंगी.
Next:
Woman With Two Husbands: इस खूबसूरत महिला के हैं दो पति, अब तीसरा भी चाहिए
Click To More..