Oct 5, 2023, 12:37 PM IST

सोने-चांदी की बनी है World Cup Trophy, कितनी है कीमत

Kuldeep Panwar

किक्रेट का सबसे बड़ा महाकुंभ ICC ODI World Cup 2023 आज यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही अगले एक महीने तक सभी टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में घमासान मचाएंगी.

फाइनल में चैंपियन बनने वाली टीम को गोल्ड और सिल्वर कलर में दिखने वाली World Cup Trophy दी जाएगी, जो सिंपल लुक वाली लेकिन बेहद एलिगेंट डिजाइन की ट्रॉफी है.

सोने और चांदी से मिलकर बनी इस ट्रॉफी में लगा ग्लोब क्रिकेट गेंद का प्रतिनिधि है, जबकि इसके तीन स्तंभ क्रिकेट के तीन मूलभूत पहलुओं के प्रतिनिधि हैं.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ग्लोब सोने से बनाया गया है, जबकि इसके तीनों स्तंभ चांदी से निर्मित होते हैं. ट्रॉफी का यह डिजाइन 1999 वर्ल्ड कप से चला आ रहा है. इससे पहले सभी विश्व कप में अलग-अलग ट्रॉफी थी.

1999 में ICC ने वनडे वर्ल्ड कप के साथ ऑफिशियली अपना नाम जोड़ा था और विजेता टीम को ICC वर्ल्ड कप ट्रॉफी देनी शुरू की थी. इससे पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उस समय टूर्नामेंट को स्पांसर करने वाली कंपनी का नाम जुड़ा रहता था. 

इंग्लैंड में आयोजित हुए 1975 से 1983 तक तीनों वर्ल्ड कप में प्रूडेंशियल ट्रॉफी विजेता को मिली थी, जबकि 1987 में भारत-पाकिस्तान में हुए आयोजन में रिलायंस वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिला था.

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 1992 वर्ल्ड कप में बेंसन एंड हेजेस कप दिया गया था तो 1996 में भारत, पाकिस्तान व श्रीलंका में हुए वर्ल्ड कप में विल्स ट्रॉफी विजेता टीम को मिली थी.

मौजूदा वर्ल्ड कप ट्रॉफी सोने और चांदी की बनाई गई है. ये बात जानकर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यह ट्रॉफी करोड़ों रुपये कीमत की होगी? चलिए हम आपको इसकी कीमत बताते हैं.

मौजूदा ICC वर्ल्ड कप ट्रॉफी दुनिया की टॉप-10 सबसे महंगी खेल ट्रॉफियों में से एक है, जिसकी अनुमानित कीमत 30,000 डॉलर है. भारतीय करेंसी में देखें तो यह ट्रॉफी करीब 24,76,650 रुपये की है. 

ICC World Cup Trophy करीब 60 सेंटीमीटर ऊंची है, जबकि इसका अनुमानित वजन करीब 11.0567 किलोग्राम है. हालांकि ICC ने कभी भी ये आंकड़े ऑफिशियली जारी नहीं किए हैं.