Jan 4, 2024, 09:35 PM IST

WTC की अंक तालिका में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, जानें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति

Vivek Singh

भारतीय टीम ने साल के पहले ही टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. 

केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया. 

इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिच का बखूबी फायदा उठाया और सभी 20 विकेट झटके. 

यह मैच सिर्फ 107 ओवर तक चला, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 60.1 ओवर बल्लेबाजी की. 

इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. 

साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने वाली पाकिस्तान छठे स्थान पर है. 

ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते हैं और 2 गंवाए हैं और तालिका में चौथे स्थान पर है. 

वेस्टइंडीज की टीम बिना कोई मैच जीते 7वें तो 2 मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड 8वें स्थान पर है.