Jul 7, 2023, 05:49 PM IST

ये हैं Test Match में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 10 बॉलर, शोएब अख्तर टॉप 10 में भी नहीं

Aman Sharma

टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी टीम को जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा इसका दारोमदार होता है.

ऑस्ट्रेलयाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2015 में पर्थ के मैदान 160.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंद फेंकी थी. जो आज तक टेस्ट में सबसे तेज फेंकी जाने वाली गेंद है. जो Guinness World Records में भी दर्ज है.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स टेस्ट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, 1975 में उन्होंने 159.9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

ब्रेट ली के नाम टेस्ट में तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रेट ली ने 157.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तान से गेंद फेंकी थी.

चौथे पायदान पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली आते हैं, जिन्होंने  2002 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 157.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तान से गेंद फेंकी थी.

मिचेल जॉनसन इस लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं, 2013-14 एशेज सीरीज में उन्होंने 156.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज Nantie Hayward  इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 154.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

 इस लिस्ट में यह आठवें स्थान पर शमी हैं, जिन्होंने ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 153.3 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

 जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी.

10वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड हैं, जिन्होंने 2001 श्रीलंका टेस्ट सीरीज में 152.9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.