Jun 8, 2023, 08:04 PM IST

स्मिथ और हेड ने तोड़ा 111 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल पर किए ये 5 करिश्मे

Vivek Singh

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हेड और स्मिथ की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड बनाए. 

इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी का 111 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

1912 में वॉरेन बार्डस्ले और चार्ल्स कैलावे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 242 रन जोड़े थे. 

हेड और स्मिथ इंग्लैंड में द ओवल में भारत के खिलाफ 285 रन की साझेदारी की. 

मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग ने 2002 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 184 रन बनाए थे. 

हेड और स्मिथ ने केनिंगटन ओवल में 93 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा. 

1930 में सर डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन ने ओवल में चौथे विकेट के लिए 243 रन जोड़े थे.