Feb 18, 2024, 07:06 PM IST

यशस्वी जायसवाल का ऐतिहासिक कारनामा, डॉन ब्रैडमैन के क्लब में हुए शामिल

Kunal Kishore

भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए डबल सेंचुरी ठोक दी. 

यशस्वी ने 236 गेंदों में नाबाद 214 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 12 गगनभेदी छक्के शामिल थे.

इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक ठोकने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. 

राजकोट टेस्ट शुरू होने के समय यशस्वी की उम्र 22 साल 49 दिन की थी. 

बता दें कि इस युवा बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक लगाया था. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दो डबल सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली के नाम दर्ज है.

कांबली ने 21 साल 54 दिन की उम्र में यह ऐतिहासिक कारनामा किया था.

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 21 साल 318 दिन की उम्र में टेस्ट में दो दोहरे शतक ठोके थे. 

पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने 22 साल 173 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.