Jul 3, 2024, 12:09 PM IST

इस दिग्गज क्रिकेटर का पीछा नहीं छोड़ रहा है गले का कैंसर

Mohd Sabir

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर जॉफ्री बॉयकॉट को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. 

जॉफ्री बॉयकॉट ने पुष्टि की है कि एक बार फिर उन्हें गले का कैंसर हो गया है. इसस पहले भी ऐसा हो चुका है और तब वो ट्रीटमेंट से सही हो गए थे. 

पहली बार उन्हें 62 साल की उम्र में साल 2002 में गले का कैंसर हुआ था और डॉक्टर ने कहा था कि अगर जांच नहीं हुई, तो वो 3 महीने भी जीवित नहीं रह सकेंगे. 

हालांकि जॉफ्री ने उसके बाद कुल 35 कीमोथेरेपी सेशंस लिए थे. इसके अलावा कैंसर से लड़ने में पत्नी और बेटी ने भी सपोर्ट किया था. 

जॉफ्री ने पहली बार कैंसर को मात दे दी थी. लेकिन एक बार फिर गले का कैंसर उनके पीछे पड़ गया है. 

जॉफ्री ने खुद बताया कि कई जांच करवाने के बाद खुलासा हुआ है कि गले का कैंसर वापस लौट आया है. इसके लिए अब उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. 

उन्होंने कहा, "मुझे टॉप क्लास ट्रीटमेंट की जरूरत है. पहले ही कैंसर वापस आने की संभावना थी. लेकिन अब मैं सिर्फ सर्जरी करवाने के बारे में सोच रहा हूं."

उन्होंने और आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि सब कुछ सही रहेगा. हालांकि इस बार ट्रीटमेंट के साथ-साथ मुझे थोड़े भाग्य की भी जरूरत पड़ेगी."

जॉफ्री के क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 9,000 हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं.