Sep 4, 2024, 08:26 AM IST

1000+ मैच, 30000+ रन और 4000+ विकेट, इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काटा कदर

Mohd Sabir

क्रिकेट जगत में हर कोई खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलना चाहता और दमदार प्रदर्शन करना चाहता है. 

चाहे घरेलु क्रिकेट हो या इंटरनेशनल क्रिकेट हो, इसमें कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते रहते हैं. 

लेकिन क्रिकेट के इतिहास का एक ऐसा भी रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना नामुमकिन है. 

आइए जानते हैं कि ऐसा कौनसा रिकॉर्ड है, जो कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं सका है. 

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 

विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1110 मैच खेले हैं, जो अभी तक का सबसे लंबा क्रिकेट करियर है. 

इसके अलावा रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट चटकाए हैं. 

रोड्स ने 4204 विकेट में कुल 68 बार 10 विकेट और 287 बार 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं. 

हालांकि दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न भी रोड्स के रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं. 

सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं रोड्स ने बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास करियर में 39969 रन भी बनाए हैं.