Sep 1, 2024, 11:00 AM IST

DRS से आउट होने वाला कौन है दुनिया का सबसे पहला बल्लेबाज?

Mohd Sabir

आज आपको क्रिकेट के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है, जिसे शायद ही आप जानते होंगे. 

क्रिकेट में डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम की आगाज साल 2008 में हुआ था. 

लेकिन आज के वक्त में डीआरएस काफी कारगर साबित हो रहा है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट में डीआरएस से आउट होने वाला पहला बल्लेबाज कौन है?

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच साल 2008 में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था. 

इस मैच में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था और डीआरएस से आउट होने वाला पहला बल्लेबाज भी मिल गया था. 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग डीआरएस से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. 

टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद सीधा सहवाग के पैड पर जा लगी थी. 

श्रीलंका ने अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उस अपील का ठुकरा दिया. हालांकि बाद में टीम ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. 

वहीं डीआरएस के रिप्ले में सहवाग आउट हो गए थे और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा था.