Sep 1, 2024, 03:23 PM IST

दुनिया में कौन है LBW आउट होने वाला सबसे पहला बल्लेबाज?

Mohd Sabir

क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है और इसमें अब तक काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है, जिसे शायद ही आप जानते होंगे. 

दरअसल, आज आपको बताएंगे कि कौनसा बल्लेबाज सबसे पहले LBW आउट हुआ था. 

LBW का पूरा नाम लेग बिफोर विकेट है और इसकी शुरुआत 18वीं सदी में हुई थी. 

LBW का नियम क्रिकेट में तब लागू हुआ था, जब बल्लेबाज बचने के लिए पैड का इस्तेमाल करने लगे थे. 

क्रिकेट में LBW को साल 1774 में पहली बार लाया गया था. उसके बाद से अब तक इस नियम में भी कई बदलाव हुए हैं. 

वहीं क्रिकेट में LBW से आउट होने वाला पहला बल्लेबाज इंग्लैंड के कॉर्नर हैं. 

दरअसल, साल 1900 ओलंपिक में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मैच खेला गया था और तब डब्लू एंडरसन ने कॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था. 

वहीं भारत के लिए नाओमल जियोमल LBW आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.