Sep 1, 2024, 09:11 AM IST

कितनी होती है Cricket Umpire की सैलरी?

Mohd Sabir

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ही है, जो अपने खिलाड़ियों को तगड़ी सैलरी देती है. 

हालांकि सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं अंपायर्स भी तगड़ी कमाई करते हैं. 

आज आपको बताएंगे कि एक क्रिकेट अंपायर को बीसीसीआई और आईसीसी कितनी सैलरी देती है. इसके अलावा अंपायर को आईपीएल में कितनी सैलरी मिलती है. 

बीसीसीआई ने अंपायरों के अनुभव और सीनियरिटी के हिसाब से ग्रेड बांटा हुआ है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेड ए के अंपायर्स को फर्स्ट क्लास में एक मैच के लिए 40000 रुपये देती है. 

वहीं ग्रेड बी में अंपायर्स को एक मैच के 30,000 हजार रुपये मिलते हैं. 

वहीं आईसीसी पैनल में शामिल होने वाले अंपायर्स को एक मैच के 1.50 से 2.20 लाख रुपये तक देती है.

जिनकी सालाना कमाई करीब 70 लाख रुपये हो जाती है. इसके अलावा अंपायर्स स्पांसरशिप से भी कमाई करते हैं. 

आईपीएल के जरिए अंपायर्स तगड़ी कमाई करते हैं. आईपीएल में एक मैच के लिए ग्रेड ए अंपायर्स को 1.98 लाख रुपये दिए जाते हैं. 

वहीं ग्रेड बी अंपायर्स को हर मैच के 59 हजार रुपये मिलते हैं. एक अंपायर आईपीएस सीजन में कुल 20 मैच में अंपायरिंग करता है और करीब 40 लाख रुपये कमाता है.