Aug 27, 2024, 11:16 PM IST

ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को अब कितनी मिलेगी सैलरी?

Rahish Khan

जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं. उन्हें निर्विरोध चुना गया है.

आईसीसी ने 29 अगस्त को इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. वह 1 दिसंबर 2024 से अपना पदभार संबालेंगे.

जय शाह ICC के पहसे सबसे युवा चेयरमैन बने हैं. उनकी उम्र अभी सिर्फ 35 साल है.

जय शाह 2019 से बीसीसीआई के सचिव थे. इस पद को छोड़कर वे अब वर्ल्ड क्रिकेट की कमान संभालेंगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर रहने वालों को कोई मासिक या सालाना वेतन नहीं दिया जाता है.

आसान भाषा में समझें तो इनकी कोई सैलरी तय नहीं होती है. बोर्ड की तरफ से इनके लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं.

विदेशी टूर के लिए हर दिन 1000 डॉलर यानी करीब 82 हजार रुपये का भत्ता मिलता है. इसके अलावा खाने, रहने और फर्स्ट क्लास टिकट का खर्चा मिलता है.

इसी तरह ICC चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन जैसे पदों पर रहने वालों को कोई तय सैलरी नहीं मिलती है. इन्हें भत्ते और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.

ICC ने इसके बारे में आज तक खुलासा नहीं किया कि वह अपने अधिकारियों को कितना पैसा भत्ते के तौर पर देता है.