Sep 4, 2024, 03:59 PM IST
ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, 59 साल बाद पाकिस्तान ने फिर दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
Mohd Sabir
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पाकिस्तान में खेली गई थी, जिसे बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है.
बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हराई है.
हालांकि पाकिस्तान को इस हार से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काफी भारी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान ने करीब 59 साल बाद इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. इससे पहले साल 1965 में पाकिस्तान के साथ ऐसा हुआ था.
दरअसल, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब पाकिस्तान के इतने कम रेटिंग पाइंट हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान 76 रेटिंग पाइंट्स के साथ 8वें स्थान पर हैं और टीम के नीचे सिर्फ 4 ही टीमें हैं.
पाकिस्तान ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में 6 मुकाबलों में हार का सामना किया है और अन्य 4 मैच ड्रॉ हुए हैं.
जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर मौजूद है.
पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ हार से वेस्टइंडीज और श्रीलंका को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है.
Next:
ODI में नंबर-5 और 6 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान बल्लेबाज
Click To More..