Nov 19, 2023, 03:37 PM IST

टेंशन मत लीजिए, टॉस हारते ही पक्की हो गई जीत!

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. 

वर्ल्ड कप फाइनल का टॉस टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप के फाइनल में कितनी बार टीम ने टॉस गवाया है और उसका नतीजा क्या रहा है. 

भारत ने वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल मुकाबले में टॉस हारा था.

उस दौरान टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

उसके बाद टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी टॉस गवाया था. टीम ने उस दौरान मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप का खिताब साल 2011 में ही जीता था. 

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारना काफी अच्छा रहा है, क्योंकि टीम ने जब-जब वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारा है, तब टीम ने खिताब जीता है. 

वहीं आखिरी 12 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो, इस दौरान चार बार टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया है. 

जबकि आठ बार टॉस हारने वाली टीमों ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.