Sep 9, 2024, 02:41 PM IST
IND vs BAN Test में भारत को इस गेंदबाज से खतरा, पाकिस्तान की डुबा चुका है नैया
Mohd Sabir
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है.
भारत का दौरा करने से पहले बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था.
इस सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर 2-0 से हरा दिया था और पहली बार पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज जीती थी.
लेकिन सीरीज से बांग्लादेश टीम की ओर से एक खास नाम भी सामने आया है, जो लगातार 150kmph से गेंदबाजी करता है.
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के स्टार पेसर नाहिद राणा ने काफी घातक गेंदबाजी की थी.
नाहिद ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया था.
नाहिद ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन करीब 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.
नाहिद बांग्लादेश के लिए 150kmph की रफ्तार को टच करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी इस गेंदबाज से बचना पड़ेगा.
Next:
Test में नंबर-7 बैटिंग पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज
Click To More..