Jan 13, 2024, 07:15 PM IST

मां ने सोने की चेन बेचकर दिलाई क्रिकेट किट, अब फौजी के बेटे को मिली टीम इंडिया में जगह

Mohammad Sabir

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर्स ने कई बड़े नाम को शामिल नहीं किया है. 

लेकिन इस टीम में एक ऐसा भी नाम है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं. 

जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. 

ध्रुव जुरेल का क्रिकेट सफर काफी संघर्ष से गुजरा है, जब उनके पास एक प्रोपर क्रिकेट किट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. 

तब ध्रुव जुरेल की मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर उन्हें क्रिकेट किट दिलवाई थी. 

ध्रुव ने ये खुद बताया है कि उन्होंने किट के लिए किस तरह जिद की थी, जिसके बाद उनकी मां और पिता ने ये कदम उठाया था.

ध्रुव जुरेल एक फौजी के बेटे हैं, उनके पिता कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं. 

ध्रुव के पिता चाहते थे कि वो भी एक फौजी बने, लेकिन ध्रुव को एक क्रिकेटर बनना था.