Jun 5, 2024, 08:13 PM IST

T20 वर्ल्ड कप में Rohit Sharma ने रचा इतिहास, दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

Mohd Sabir

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेल रही है. 

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में एक इतिहास रच दिया है. 

इतना ही नहीं रोहित टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं. 

दरअसल, रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सभी एडिशन में कम से कम एक मुकाबला खेला है.

टी20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन में मुकाबला खेलने वाले रोहित इकलौते क्रिकेटर है. 

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 में हुआ था और उस दौरान भी रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा थे. 

रोहित टी20 वर्ल्ड कप में सभी एडिशन में खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं और वो ऐसा करने वाले दुनिया में इकलौते खिलाड़ी हैं. 

उन्होंने साल 2009 में 5 मैच, 2010 में 3 मैच, 2012 में 5 मैच खेले थे. 

इसके अलावा 2014 में 6 मैच, 2016 में 5 मैच, 2021 में भी 5 मैच और 2022 में कुल 6 मैच खेले थे. 

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.