Sep 15, 2024, 12:11 PM IST

इस टूर्नामेंट में एक टीम के लिए खेलेंगे Virat Kohli और Babar Azam

Mohd Sabir

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पूरी दुनिया में देखा जाता है लोगों के बीच इसे देखने के लिए उत्साह सातवें आसमान पर रहती है. 

हालांकि साल 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली है. क्योंकि देशों के राजनीति संबंध ठीक नहीं है.  

कई रिपोर्ट्स हैं कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

लेकिन अब आपके मन में ख्याल आ रहे होंगे कि दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ती हैं, तो ये एक साथ कैसे खेलेंगे. 

दरअसल,  ऐसी खबरे सामने आ रही है, जिसके कहा जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल एफ्रो एशिया टूर्नामेंट को फिर से शुरू कर सकती है. 

ऐसे में अगर ये टूर्नामेंट फिर से शुरू होता है, तो उसमें पाकिस्तान और भारत के कई खिलाड़ी एक टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

विराट कोहली और बाबर आजम के अलावा रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गज भी एक खेमे में होंगे. 

पिछली बार ये मुकाबला साल 2007 में खेला गया थ, जब अफ्रीका इलेवन और एशियन इलेवन का मुकाबला हुआ था. 

एफ्रो एशिया टूर्नामेंट में अब तक दो बार खेला गया है. इसका पहला सीजन 2005 और दूसरा सीजन 2007 में खेला गया था.