Jun 26, 2024, 08:25 AM IST

IND vs PAK: एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानिए किस दिन होगी टक्कर

Mohd Sabir

पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ी थी. 

जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थी और सिर्फ 120 रनों को डिफेंड किया था. 

वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. 

दरअसल, भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच ये भिड़ंत एशिया कप 2024 में होनी है. 

महिला एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया. जहां भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाना है 

महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होना है और इसका अंत 28 जुलाई को होगा. 

इस टूर्नामेंट में एशिया की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

महिला एशिया कप 2024 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया हैं.