Jul 3, 2024, 01:50 PM IST

तीन दिन बाद होगा IND vs PAK के बीच महायुद्ध

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत लिया था. 

आईसीसी इवेंट्स में ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले खेले जाते हैं. क्योंकि दोनों देशों के राजनीति संबंध ठीक नहीं हैं. 

वहीं एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. 

जी हां, शनिवार 6 जुलाई 2024 को भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में मैच खेला जाएगा. 

दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का आगाज 3 जुलाई से होने जा रहा है. 

जिसमें 6 जुलाई को इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच रात 9 बजे मुकाबला खेला जाएगा. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 देशों ने हिस्सा लिया है. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं यानी की जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका है वो एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे. 

भारत और पाकिस्तान मैच में इरफान पठान से लेकर अंबाती रायडू, तो वहीं पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी से लेकर यूनिस खान तक क्रिकेटर नजर आने वाले हैं.