Sep 2, 2024, 02:45 PM IST

भारत की पहली टेस्ट क्रिकेट टीम में कौन से खिलाड़ी थे शामिल?

Mohd Sabir

क्या आपको पता है कि टीम इंडिया की पहली टेस्ट क्रिकेट टीम में कौनसे खिलाड़ी शामिल थे?

भारत ने साल 1932 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और पहली बार भारतीय टीम बनी थी. 

आइए जानते हैं कि साल 1932 की पहली भारत की टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी थी?

भारत के पहले कप्तान सीके नायडू हैं, जिन्होंने भारत की पहली टेस्ट टीम का नेतृत्व किया था. 

इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर अमर सिंह, बल्लेबाज सोराबजी कोल्हा और जहांगीर खान टीम में शामिल थे. 

वहीं लाल सिंह, ऑलराउंडर नाओमल जुमाल भारत की पहली प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. 

वहीं भारत की पहली टेस्ट टीम में पहला विकेटकीपर बल्लेबाज जनार्दन नावले थे. 

टीम में ऑलराउंडर नजीर अली, मोहम्मद निसार, फिरोज पालिया और वजीर अली भी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.