Oct 1, 2024, 03:19 PM IST
Test की दोनों पारियों में 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज
Mohd Sabir
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने जीत लिया है.
इस मैच में गेंदबाजी के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग भी की है.
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक इतिहास रच दिया है.
दरअसल, जायसवाल वीरेंद्र सहवाग के क्लब में शामिल हो गए हैं और ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
जायसवाल ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है और दोनों पारियों में उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक रहा है.
भारत के लिए अब तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऐसा किया है, जिसनें दोनों पारियों में 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर किया है.
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर किया था.
यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर किया था.
Next:
Test में 3000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
Click To More..