Jan 3, 2024, 09:11 AM IST

South Africa के केपटाउन में इन 4 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा है शतक

Mohammad Sabir

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा.

आज आपको साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. 

आइए जानते हैं कि अब तक किन भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में केपटाउन में शतक जड़ा है?

इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने पहली बार साल 1997 में केपटाउन में टेस्ट शतक लगाया था. 

हालांकि सचिन तेंदुलकर ही केपटाउन में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने ये कारनामा साल 2011 में दोबारा किया था.

भारतीय दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1997 में केपटाउन में टेस्ट शतक लगाया था और दूसरे बल्लेबाज बने थे. 

पूर्व भारतीय वसीम जाफर ने साल 2007 में केपटाउन में टेस्ट शतक जड़ा था. 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2022 में केपटाउन में शतक जड़ा था.