Dec 8, 2023, 11:12 AM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

DNA WEB DESK

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 

भारत और अफ्रीका वनडे के अलावा टी20 और टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे, जिसके लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है.

आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. 

सचिन ने 57 पारियों में 2001 रन बनाए हैं. 

विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 29 पारियों में 1504 रन बनाए हैं. 

पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली भी इस लिस्ट में है. उन्होंने 29 पारियों में 1313 रन बनाए हैं. 

राहुल द्रविड़ ने 36 पारियों में 1309 रन बनाए हैं. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 33 पारियों में 1109 रन बनाए हैं.