Nov 26, 2023, 04:39 PM IST

बतौर भारतीय कप्तान डेब्यू मुकाबला जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

DNA WEB DESK

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 

इस सीरीज में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा दिया है. 

ऐसे में सूर्यकुमार ने कप्तानी करते हुए अपना डेब्यू मुकाबला जीत लिया है. 

आज आपको उन भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे, जो कप्तानी करते हुए अपना डेब्यू मुकाबला जीते हैं. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वीरेंद्र सहवाग का है. उन्होंने साल 2006 में ये कारनामा किया था.

उसके बाद सुरेश रैना ने साल 2010 में कप्तानी करते हउए डेब्यू मुकाबला जीता था. 

वहीं साल 2015 में अजिंक्य रहाणे ने इस कारनामे को अंजाम दिया था.

रोहित शर्मा ने साल 2017 में कप्तानी करते हुए डेब्यू मुकाबला जीता था. 

शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2021 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में साल 2022 में शामिल हुए थे. 

स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने साल 2023 में ये कारनामा किया था. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और  इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

हालांकि साल 2023 में ही सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस क्लब में शामिल हो गए हैं.